राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रान्ति की बधाई, कहा कोरोना के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहकर मनाएँ मकर संक्राति पर्व

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रान्ति की बधाई, कहा कोरोना के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहकर मनाएँ मकर संक्राति पर्व
देहरादून । राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रान्ति की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मकर संक्रान्ति पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए राज्यपाल ने कहा यह पर्व धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक चेतना की जागृति से सम्बंधित है।
मकर संक्रांति को स्नान और दान का पर्व भी कहा जाता है। यह पर्व सूर्य और नदियों तथा जल स्रोतों की उपासना के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश भी देता है। मकर संक्रान्ति के अवसर पर हम सभी को वर्ष पर्यन्त गरीब और वंचितों की सहायता का संकल्प लेना चाहिए।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कोविड-19 के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहकर सभी सावधानियों के साथ मकर संक्राति पर्व मनाने की अपील की है।