उत्तराखंड सरकार ने शुरू की बजट की तैयारी, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ‘उत्तराखंड बजट’ एप के जरिये जनता से मांगे सुझाव

उत्तराखंड सरकार ने शुरू की बजट की तैयारी, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ‘उत्तराखंड बजट’ एप के जरिये जनता से मांगे सुझाव
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आगामी बजट के लिए राज्य की आम जनता से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने अपील की कि राज्यवासी अपनी राय दें, ताकि उत्तराखंड के बजट में उनकी इच्छा के अनुरूप कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया जा सके। बता दें कि सरकार वर्ष 2021-22 के बजट की तैयारियों में जुट गई है। इस साल मार्च में विधानसभा सत्र के दौरान बजट प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है। वित्त विभाग की ओर से विभिन्न विभागों से बजट के बारे में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ‘उत्तराखंड बजट’ एप के जरिये आम जनता से सरकार को सुझाव देने की अपील की है। विदित है कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ साल से बजट को लेकर लोगों से राय लेते आए हैं। वर्ष 2021-22 का बजट उत्तराखंड सरकार का एक तरह से आखिरी बजट होगा और इस बजट में चुनावी रंग देखने को मिल सकता है। वर्ष 2020- 21 का बजट कोविड-19 महामारी के कारण काफी हद तक प्रभावित रहा है। अब लोगों की नजर नए वित्त वर्ष के बजट पर रहेगी।